रुद्रपुर, 19 जुलाई 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने निवेश के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निवेश उत्सव के मौके पर सीएम धामी की पीठ थपथपाते हुए उनके पराक्रम और नीतियों की जमकर सराहना की। शाह ने कहा कि 2023 के निवेशक सम्मेलन में दिए गए उनके आह्वान को धामी ने साकार कर दिखाया, जिसके तहत एक लाख करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारकर 81 हजार से अधिक रोजगार सृजित किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर पहुंचे शाह ने कहा, “मैं पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को हृदय से बधाई देता हूं। पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जितना कठिन है, लेकिन धामी जी ने सारी परिकल्पनाओं को तोड़ दिया।” उन्होंने निवेश प्रस्तावों के 30 फीसदी को जमीनी हकीकत में बदलने को बड़ी उपलब्धि करार दिया। शाह ने सीएम धामी को कभी “भाई” तो कभी “लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री” कहकर संबोधित किया, जिससे उनकी प्रशंसा का उत्साह साफ झलका।

नीतियों की ब्रांडिंग, विश्वास का इजहार
शाह ने उत्तराखंड में निवेश के लिए बने अनुकूल माहौल की बुनियादी वजहों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “धामी जी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित किया है। नीतियों में पारदर्शिता, क्रियान्वयन में तीव्रता और दृष्टि में दूरदर्शिता के साथ उत्तराखंड के समग्र विकास का खाका खींचा गया है।” गृह मंत्री ने गुजरात के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए उत्तराखंड की नीतियों की ब्रांडिंग भी की, जिससे आर्थिक विकास को गति मिल रही है।

पीएम-सीएम की कैमिस्ट्री का कमाल
निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड की इस सफलता के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम धामी की शानदार कैमिस्ट्री को भी श्रेय दिया जा रहा है। सीएम धामी ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत की और दिल्ली में पीएम व अन्य केंद्रीय मंत्रियों से लगातार संपर्क बनाए रखा। केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड ने अपने संकल्प को साकार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

शाह के शब्द बने विश्वास का प्रमाण
अमित शाह ने अपने संबोधन में धामी सरकार की उपलब्धियों को बार-बार सराहा। उनके कुछ खास बयान इस प्रकार हैं:
- “एक लाख करोड़ का निवेश आज जमीनी सच्चाई बन गया है।”
- “पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना आसान नहीं, लेकिन धामी जी ने इसे संभव कर दिखाया।”
- “उत्तराखंड ने रोजगार को स्थायित्व देने का काम किया है।”
शाह ने यह भी विश्वास दिलाया कि उत्तराखंड के इस तरह के हर प्रयास में केंद्र की मोदी सरकार मजबूती से साथ खड़ी रहेगी। निवेश उत्सव के इस मंच से उत्तराखंड ने न केवल निवेशकों का भरोसा जीता, बल्कि देशभर में अपनी विकास यात्रा का नया अध्याय भी लिखा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने 1342.84 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा कुल 1342.84 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमें 1263.5 करोड़ के 16 योजनाओं का शिलान्यास और 79.34 करोड़ की 04 योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण
- उत्तराखण्ड गृह विभाग जिला कारागार पिथौरागढ़ (लागत रू0 34.49 करोड़)
- तकनीकी शिक्षा विभाग जनपद चम्पावत के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत का भवन (लागत रू0 18.00 करोड़)
- तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड जनपद चम्पावत के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर का भवन (लागत रू0 16.00 करोड़)
- उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के आवासीय भवनों (लागत रू0 10.85 करोड़)
शिलान्यास
- उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्रपोषित योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी नगर में प्रशासनिक भवन सहित बस टर्मिनल सम्बन्धित विकास कार्य (लागत रू0 378.35 करोड़)
- उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्रपोषित योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी नगर में वर्षाजल प्रबन्धन प्रणाली एवं सड़क निर्माण सम्बन्धित विकास कार्य (लागत रू0 217.82 करोड़)
- उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्रपोषित योजना के अन्तर्गत टनकपुर नगर क्षेत्रान्तर्गत पेयजल आपूर्ति प्रणाली सम्बन्धित विकास कार्य (लागत रू0 171.54 करोड़)
- महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास निगम उत्तराखण्ड जनपद-ऊधमसिंह नगर में केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत काम काजी महिला छात्रावास (लागत रू0 126.00 करोड़)
- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला देहरादून परिसर में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना (लागत रू0 71.58 करोड़)
- उत्तराखण्ड गृह विभाग 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर जनपद-ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत टाईप-2 के 108 आवासों (लागत रू0 47.79 करोड़)
- उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड केन्द्र पोषित योजना PM-USHA (MERU) के अन्तर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में विभिन्न विभागों के आधुनिकीकरण जीर्णोद्वार, उच्चीकरण एवं अन्य सुविधाओं आदि के निर्माण (लागत रू0 45.68 करोड़)
- उत्तराखण्ड आवास विभाग जनपद-नैनीताल के अन्तर्गत मेट्रो पोल होटल परिसर (शत्रु सम्पति) में सरफेस पार्किंग (लागत रू0 42.77 करोड़)
- उत्तराखण्ड गृह विभाग 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अन्तर्गत टाईप-2 के 108 आवासों (लागत रू0 42.66 करोड़)
- उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के आवासीय भवनों (लागत रू0 35.66 करोड़)
- उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के अनावासीय भवनों (लागत रू0 26.52 करोड़)
- उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के नये कानूनों के क्रियान्वयन हेतु वी०सी० कक्षों (लागत रू0 18.56 करोड़)
- उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के अनावासीय भवनों (लागत रू0 14.90 करोड़)
- उत्तराखण्ड आवास विभाग के अन्तर्गत जनपद-चम्पावत के नगर पालिका परिसर चम्पावत में लकड़ी के टाल के पास की भूमि पर मल्टी लेबल कार पार्किंग एवं कॉपलैक्स (लागत रू0 9.99 करोड़)
- जिला विकास प्राधिकरण जनपद-ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर शहर के आंतरिक मार्ग के अन्तर्गत एन.एच.-87 में डीडी चौक से इंदिरा चौक तक बांई एवं दायीं ओर सड़क का चौड़ीकरण (लम्बाई 0.900 किमी) कार्य (लागत रू0 8.13 करोड़)
- जिला विकास प्राधिकरण जनपद-ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत शहर रूद्रपुर में गांधीपार्क का सौन्दर्गीकरण / विकास कार्य (लागत रू0 5.55 करोड़)

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए एमओयू और ग्राउंडिंग
ऊर्जा – कुल 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472) में ग्राउंडिंग 40341 करोड़ रुपए
उद्योग – कुल 78,448 करोड़ के 658 एमओयू, (रोजगार 44,663) में ग्राउंडिंग 34086 करोड़ रुपए
आवास – कुल 41,947 करोड़ के 125 एमओयू, (रोजगार 5,172) में ग्राउंडिंग 10055 करोड़ रुपए
पर्यटन – कुल 47,646 करोड़ के 437 एमओयू, (रोजगार 4694) में ग्राउंडिंग 8635 करोड़ रुपए
उच्च शिक्षा – कुल 6,675 करोड़ के 28 एमओयू, (रोजगार 4428) में ग्राउंडिंग 5116 करोड़ रुपए
अन्य- कुल 79,518 करोड़ के 374 एमओयू, (रोजगार 13898) में ग्राउंडिंग 3292 करोड़ रुपए।