वाराणसी, 19 जुलाई 2025: वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ओर जाने वाले सात प्रमुख मार्गों पर शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन लागू रहेगा। यह व्यवस्था कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ और सुगम यातायात के लिए की गई है। इस दौरान शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा। प्रयागराज-मोहनसराय हाईवे की बायीं लेन को विशेष रूप से रिजर्व रखा गया है। भारी वाहनों पर भी रोक रहेगी, और वाराणसी आने वाले वाहनों को डायवर्ट मार्गों से गुजरना होगा।
नो व्हीकल जोन वाले मार्ग:
- बेनिया से रामापुरा, खारी कुंआ, जंगमबाड़ी, गोदौलिया
- गुरुबाग तिराहा से लक्सा, रामापुरा
- मैदागिन से गोदौलिया
- पियरी चौकी से बेनिया तिराहा
- होटल ब्रॉडवे से अग्रवाल रेडियो, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया
- सुजाबाद से भदऊचुंगी, विशेश्वरगंज, मैदागिन
- लंका से सामने घाट
यह व्यवस्था प्रत्येक शनिवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी। कांवड़ियों की सुविधा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। यात्रियों से अपील है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सहयोग करें।