चंदौली, 14 जुलाई 2025। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी में दर्ज कथित फर्जी मुकदमे के विरोध में सोमवार को सकलडीहा उपजिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने मुकदमे को तत्काल निरस्त करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अजय राय ने वाराणसी में जलभराव, ट्रैफिक जाम, सीवर संकट, दुकानदारों की समस्याओं और कांवड़ यात्रियों की परेशानियों जैसे जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए पदयात्रा निकाली थी। इसके जवाब में सरकार ने प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई करते हुए राय सहित 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया।
नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने और कॉरपोरेट हितों को बढ़ावा देने में लगी है। उन्होंने कहा, “प्रदेश का नौजवान, किसान, दुकानदार और श्रमिक सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं। कांग्रेस जनहित के मुद्दों को उठाती रहेगी और लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगी।”
उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी हसन खान, सिराजुद्दीन, राजकिशोर सिंह, अनिल शर्मा, इफ्तार खान, विकास कुमार, मोहन राय, निखिल सिंह, सियाराम बिंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।