मिर्ज़ापुर, 10 जुलाई 2025। पढ़ने-लिखने की उम्र में युवा अपराध की राह पर चल पड़े हैं। मोबाइल की चकाचौंध और शानो-शौकत की चाहत उन्हें चोरी-लूट जैसे संगीन अपराधों की ओर धकेल रही है। मिर्ज़ापुर पुलिस ने गुरुवार को एक संगठित अपराधी गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर इस खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस और थाना कोतवाली देहात की संयुक्त टीम ने छितपुर तिराहा, बरकछा खुर्द मार्ग के पास से पवन उर्फ छोटू कुमार, सुनील बिन्द उर्फ पूसी, मुर्शीद अली, अमरजीत उर्फ हैदर और राजाबाबू उर्फ रामविलाश को धर दबोचा। इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, तीन चाकू, एक वीवो मोबाइल और दो बाइक बरामद की गईं। बाइकों के कागजात न होने पर उन्हें धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
पूछताछ में खुला गैंग का राज
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में चोरी, लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम देते हैं। लूट का माल आपस में बांटकर ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं। गुरुवार को भी वे किसी नई वारदात की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, अमरजीत उर्फ हैदर का आपराधिक इतिहास रहा है और वह बेहद शातिर अपराधी है।
इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
- 04 जुलाई 2025: बरकछा कला, बीएचयू साउथ कैंपस के पास मैजिक सवार से 45,500 रुपये नकद, एक सैमसंग मोबाइल, बीज और कीटनाशक दवाएं लूटी गईं। पुलिस ने 1,200 रुपये, अरहर के 36 पैकेट बीज, 20 बोतल कीटनाशक, धान, मूली, लौकी के बीज और अन्य सामान बरामद किया।
- 08 जुलाई 2025: छितपुर में पैशन प्रो बाइक लूट की घटना, बाइक बरामद।
- 08 जून 2024: सिरसी बघेल और छितपुर के बीच हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट और आंख चोरी, 1,600 रुपये बरामद।
- 25 जून 2025: लालगंज के तुलसी साम्भवी पेट्रोल पंप से नकदी, दो मोबाइल और स्कूटी की चाबी चोरी, एक वीवो मोबाइल बरामद।
- 02 जुलाई 2025: कटरा कोतवाली क्षेत्र में इंडियन बैंक, जंगी रोड के एटीएम तोड़ने की कोशिश।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।