कांग्रेस का अवसरवाद उजागर, जमात-ए-इस्लामी से गठजोड़ पर बरसी भाजपा

0
1814

तिरुवनंतपुरम, 2 जुलाई 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर अवसरवादी और दोहरे चरित्र की राजनीति का गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस संविधान और धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देती है, वहीं दूसरी तरफ कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों का सहारा लेकर वोट की खातिर तुष्टीकरण की राह पर चल पड़ी है।

केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में जमात-ए-इस्लामी से खुलेआम समर्थन मांगा, जो संविधान और धर्मनिरपेक्षता को नकारने वाला संगठन है। उन्होंने याद दिलाया कि स्वयं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस संगठन को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए इसे मुख्यधारा की राजनीति से दूर रखा था। चंद्रशेखर ने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस की हताशा ने उसे इतना नीचे गिरा दिया है कि वह अब उसी संगठन को गले लगा रही है, जिसे वह पहले खतरनाक मानती थी।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस का यह दोहरा चेहरा बेशर्मी की हद है। संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाली यह पार्टी वोट के लिए उन ताकतों से हाथ मिला रही है, जो इन मूल्यों को ठुकराती हैं।” चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का विकास का कोई एजेंडा नहीं है और वह भ्रष्टाचार व तुष्टीकरण की राजनीति पर टिकी है। उन्होंने दावा किया कि जमात-ए-इस्लामी और इमारत-ए-शरिया जैसे संगठनों को खुश करके कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अन्य समुदाय इसके पाखंड को समझ चुके हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नीत यूडीएफ ने हाल ही में नीलांबुर उपचुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ को हराकर जीत हासिल की थी। इसे केरल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एलडीएफ के लिए करारा झटका माना जा रहा है। हालांकि, भाजपा का कहना है कि यह जीत कांग्रेस की नीतियों की स्वीकार्यता नहीं, बल्कि उसके अवसरवादी गठजोड़ का नतीजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here