सोनभद्र। लैंको परियोजना मे यूनिट का कार्य के दौरान ब्बायलर गिरने से 20 से अधिक श्रमिक घायल, 16 श्रमिको को रेस्क्यू कर निकाला गया|घायल श्रमिको को नेहरू अस्पताल एमपी में कराया गया भर्ती,1200 मेगावाट की अनपरा सी लैंको परियोजना मे 600 मेगावाट की यूनिट का कार्य के दौरान ब्बायलर गिरने से हुई घटना|आज सुबह की घटना यूनिट नंबर 2 के अनुरक्षण के लिए 80 मीटर ऊंचाई पर काम कर रहे थे श्रमिक श्रमिक के घायल होने से परियोजना मे मचा हड़कंप,कई श्रमिको घटना स्थल पर फंसे होने की संभावना,रेस्क्यू में जुटे सीआईएसएफ के जवान5 से 6 श्रमिको के मौत की मिल रही सूचना,घटना स्थल पर परियोजना के आला अधिकारी पहुचेे,अनपरा थाने के लैंको परियोजना की घटनाा|