लखनऊ, 5 जून 2025, गुरुवार: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए बैलेट पेपर की वकालत की है। गुरुवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि EVM में धांधली के जरिए बसपा को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है।
मायावती ने कहा, “जातिवादी पार्टियां अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अवसरवादी संगठनों को जिंदा रखने के लिए वोट ट्रांसफर करा रही हैं। वे EVM में धांधली कराकर बसपा उम्मीदवारों को जीतने से रोक रही हैं, ताकि दलित और उपेक्षित वर्गों का बसपा से मोहभंग हो जाए।” उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल भी अब EVM की धांधली को लेकर खुलकर बोल रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर अडिग रहेगी और विरोधी पार्टियों के हठकंडों के बावजूद दलितों व उपेक्षित वर्गों के हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी दल बसपा को कमजोर करने और दलितों को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं।
मायावती ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि EVM के बजाय बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराए जाएं, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा, “बैलेट पेपर ही निष्पक्ष चुनाव का रास्ता है।”
बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करते हुए मायावती ने कहा कि वे इन साजिशों से सावधान रहें और पार्टी के मिशन को मजबूत करने के लिए एकजुट रहें। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।