झांसी, 5 जून 2025, गुरुवार: गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत लंबित 59 दावों के लिए बजट आवंटन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात की। विधायक ने जिलाधिकारी झांसी के 02 अप्रैल, 2025 के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि 2.65 करोड़ रुपये की स्वीकृति डीएम झांसी द्वारा दी जा चुकी है, जो शासन में विचाराधीन है। प्रमुख सचिव ने आश्वासन दिया कि इस माह सभी प्रभावित किसान परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि जारी कर दी जाएगी।
किसानों के लिए विधायक की सक्रियता:
गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने हमेशा किसानों के हितों के लिए सक्रियता दिखाई है। इस बार उन्होंने सर्प दंश, बिजली गिरने, सड़क दुर्घटना, बाढ़, डूबने, वाहन दुर्घटना और प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं में असमय मृत्यु का शिकार हुए किसानों के परिवारों को राहत देने के लिए यह पहल की। योजना के तहत प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
लंबित दावों का विवरण:
जिलाधिकारी झांसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 59 दावों को मंजूरी दी गई, जिनके लिए 2 करोड़ 65 लाख 85 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। ये दावे वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट आवंटन के लिए शासन में लंबित हैं। विधायक ने प्रमुख सचिव को पत्र सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
प्रमुख सचिव का आश्वासन:
संजय प्रसाद ने विधायक को भरोसा दिलाया कि सभी 59 लंबित फाइलों को इसी माह स्वीकृत कर बजट जारी कर दिया जाएगा। इससे प्रभावित किसान परिवारों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।
किसानों के लिए राहत की उम्मीद:
इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि से किसान परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा, जो असमय हुए नुकसान से जूझ रहे हैं। विधायक जवाहर राजपूत की इस पहल से क्षेत्र के किसानों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनके दावों का भुगतान हो सकेगा।