वाराणसी, 19 मई 2025, सोमवार। वाराणसी के मंडुआडीह इलाके में रविवार की आधी रात को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस और एक कुख्यात गो तस्कर के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। रात करीब 12 बजे मंडुआडीह पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए एक बदमाश को घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें तस्कर के पैर में गोली लगी। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। करीब 15 मिनट तक चले इस रोमांचक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाश की पहचान इरफान के रूप में हुई, जो कौशाम्बी का निवासी है। यह कुख्यात अपराधी लंबे समय से गो तस्करी के धंधे में सक्रिय था और इसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं। हाल ही में इरफान पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। जांच में सामने आया कि इरफान के खिलाफ विभिन्न थानों में 8-10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद घायल इरफान को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर अस्पताल भेजा गया।

मुठभेड़ की खबर मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एसीपी रोहनियां और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक वाहन और तमंचा बरामद किया है।