N/A
Total Visitor
29.9 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025

मोदी सरकार पर अजय राय का तीखा हमला: राफेल से कब उतरेगी नींबू-मिर्ची?

वाराणसी, 4 मई 2025, रविवार: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आज वाराणसी के लहुराबीर स्थित अपने कैंप कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रतीकात्मक रूप से राफेल का जिक्र करते हुए उन्होंने तंज कसा, “मोदी सरकार राफेल को सिर्फ नींबू-मिर्ची बांधने के लिए इस्तेमाल कर रही है, आखिर कब इससे वार होगा?” इस दौरान उन्होंने देश की असुरक्षित सीमाओं, बढ़ते आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और कानून व्यवस्था की बदहाली जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा।

राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में अंतर

पत्रकार वार्ता में अजय राय ने हाल के पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवैये की तुलना की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में रद्द कर कश्मीर पहुंचकर घायलों और शहीदों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार को आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर, मोदी जी सऊदी अरब से लौटकर बिहार में भाषण देने गए, कश्मीर नहीं। 11 दिन बीत गए, न तो वे शहीद परिवारों से मिले, न ही सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए।” राय ने जोर देकर कहा कि यह अंतर दर्शाता है कि राहुल गांधी देश की सुरक्षा और जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं, जबकि मोदी सिर्फ “56 इंच की छाती” की बात करते हैं।

कानून व्यवस्था पर सवाल

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को “कोमा में” बताते हुए राय ने कहा कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और सरकार अकर्मण्यता का पर्याय बन चुकी है। उन्होंने वाराणसी के पिंडरा विधानसभा के मरूइ गांव में हेमंत पटेल की हत्या का जिक्र किया, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय मंत्री के दबाव में निर्दोष ग्राम प्रधान को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। राय ने कहा, “भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के मुद्दे उठाने वालों पर झूठे मुकदमे थोपे जा रहे हैं, जबकि आतंकियों की परेड होनी चाहिए।”

आतंकवाद और सुरक्षा पर चिंता

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को “कायराना और दिल दहलाने वाला” करार देते हुए राय ने सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, “पूरा विपक्ष आतंक के खिलाफ एकजुट है, लेकिन सरकार चुप क्यों है? इंटेलिजेंस फेलियर और सुरक्षा में चूक के बावजूद सरकार विश्व में डंका बजाने का दावा करती है। आखिर आतंकी निर्दोष पर्यटकों की जान लेकर कैसे चले गए?”

मोदी की गारंटी पर तंज

राय ने “मोदी की गारंटी” पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मोदी की गारंटी भले पूरी न हो, लेकिन भाजपा के राज में असुरक्षित सीमाएं, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, लूट और हत्या की गारंटी पक्की है।” उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को “झूठी मार्केटिंग” पर चलने वाली सरकार करार दिया।

पत्रकार वार्ता में शामिल नेता

पत्रकार वार्ता का संचालन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। इस दौरान पार्षद दल नेता गुलशन अली, प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश ओझा, प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, सतनाम सिंह, विनोद सिंह कल्लू, मनीष मोरोलिया, विकास कौण्डिल्य, रोहित दुबे, परवेज खां और विनीत चौबे मौजूद रहे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »