राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी को चार दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। इसी बीच उनकी पत्नी कौशल जोशी का बीते दिन निधन हो गया। कौशल जोशी ने सोमवार की सुबह जयपुर के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली।
क्यों हुआ निधन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कौशल जोशी पिछले काफी समय से बीमार थीं और वो ब्रेन हेमरेज की समस्या से भी जूझ रही थीं। कुछ दिन पहले उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।