पहलगाम आतंकी हमले पर देश के गम और आक्रोश में शामिल मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है।
सीमापार आतंकवाद पर कार्रवाई की मांग करेगी कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में इस बैठक में पहलगाम में पर्यटकों पर क्रूर आतंकी हमले से पूरी सख्ती से निपटने की देश की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पार्टी इसके गुनहगारों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में सीमापार आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मुखर आवाज उठाएगी।