लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब गरीब प्रवासी मजदूरों, शहरी गरीबों और विधवाओं को कम दाम पर किराए पर मकान मुहैया कराने जा रही है. यह योजना सस्ती हाउसिंग योजना के तहत आरंभ की जा रही है. इस योजना में यदि बनाए गए मकान आवंटित नहीं हुए हैं तो उन्हें जरूरतमंद गरीबों को प्रदान किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मकान का किराया, मकान की लोकेशन और स्थिति के आधार पर निर्धारित किया जाएगा. वहीं 2 साल में किराया 8 फीसदी की दर से बढ़ाया जाएगा. इस योजना के तहत गरीबों को 25 वर्षों के लिए मकान किराए पर दिया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुरुवार को हुई यूपी में मंत्रिमंडल की बैठक में योजना को मंजूरी दे दी गई है. इसे दो तरीके से राज्य में लागू किया जाएगा.
पहले मॉडल के मुताबिक, अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत विभिन्न योजनाओं में बने गैर आवंटित मकानों को किराए पर दिया जाएगा. वहीं दूसरे मॉडल में बिल्डरों से सस्ते आवास बनवाकर किराए पर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि अगर बिल्डर इसमें अपनी जमीन पर यदि किफायती मकान बना कर देते हैं, तो सरकार की तरफ से उनको जमीन में कई करो में छूट दी जाएगी.