वाराणसी, 30 मार्च 2025, रविवार: चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां दुर्गा की आराधना का भव्य आगाज हुआ। शास्त्रीय रीति-रिवाजों के साथ दुर्गा सप्तशती का विधि-विधान से पाठ शुरू किया गया, जिसने पूरे मंदिर परिसर को शक्ति और भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। यह पवित्र आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस अवसर पर सभी शक्ति उपासकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मां दुर्गा की कृपा से सभी को वांछित सिद्धियां प्राप्त हों।” नवरात्रि का यह पहला दिन काशी में श्रद्धा और उत्साह का अनूठा संगम लेकर आया, जो आने वाले नौ दिनों तक और गहरा होगा।