सीतापुर में नगर क्षेत्र के जीआईसी चौराहे पर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। गरजते बुलडोजर के बीच एक दुकान, एक मकान और सड़क किनारे मौजूद अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। सीओ सदर के साथ सीओ सिटी और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को पहले ही आगाह किया जा चुका है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर नोटिस भिजवाई जा चुकी है। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे से शुरू हुए अभियान में जीआईसी चौराहे पर मौजूद एक दुकान, एक मकान और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीएम का कहना है कि शहर और आसपास आगे भी अभियान जारी रहेगा।
कार्रवाई के दौरान महिला अचानक हुई बेहोश
कार्रवाई की जद में बट्सगंज निवासी दीपा शुक्ला का भी घर आया। अपने घर के सामने आए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को देखकर 35 वर्षीय दीपा शुक्ला कागजों का हवाला देते हुए दावें करने लगी। इसी बीच महिला की अचानक हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। गंभीर अवस्था में दीपा शुक्ला पत्नी राजकिशोर शुक्ला परिवार के लोगों ने अफराफरी के बीच जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज हो रहा है।