साकेत जी-ब्लॉक से लाजपत नगर तक 8.38 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए जल्द ही शुरू होगा काम।

0
73
साकेत जी-ब्लॉक से लाजपत नगर तक 8.38 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई। जल्द ही काम शुरू कर होगा। हालांकि गोल्डन लाइन पर साकेत जी-ब्लॉक मेट्रो स्टेशन पर इसका बेस पहले ही तैयार कर लिया गया था।
यहीं से लाजपत नगर तक एलिवेटेड लाइन का काम अगले तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। यह पहला मेट्रो कॉरिडोर होगा, जो एक साथ चार लाइन के लिए इंटरचेंज की सुविधा देगा और लाजपत नगर, चिराग दिल्ली व साकेत जी-ब्लॉक को जोड़ेगा।

साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटेड होगा

लाजपत से नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटेड होगा। इसमें लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश-एक, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत जिला अदालत, पुष्प विहार मेट्रो स्टेशन और 7.298 किलोमीटर एलिवेटेड वायाडक्ट 456.06 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे। मौजूदा समय में एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 392 किलोमीटर और 288 मेट्रो स्टेशन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here