नई दिल्ली, 13 मार्च 2025, गुरुवार। कानपुर में आईआईटी की एक पीएचडी छात्रा ने एक पुलिस अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में आरोपी एएसपी मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया है। छात्रा ने दिसंबर 2024 में कल्याणपुर थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद मोहसिन खान को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया था। अब एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
छात्रा ने डीजीपी से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। उसने पत्र में लिखा था कि वह मानसिक तनाव से गुजर रही है और उसका करियर बर्बाद हो रहा है। इस मामले की सुनवाई 20 मार्च को हाईकोर्ट में होगी।
निलंबन के बाद भी मोहसिन खान लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय से अटैच रहेंगे, जहां आगे की जांच होगी। यह मामला कानपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, और अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।