https://twitter.com/NewsAddaIndia1/status/1899445098347417946?t=AijdFZsNXm7wzMVoUvyZSA&s=19
वाराणसी, 11 मार्च 2025, मंगलवार। वाराणसी में होली की तैयारी पूरी हो गई है। 13 मार्च की रात वाराणसी जिले में 2468 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी। होलिका दहन के बाद रात में सड़कों, गलियों या गंगा घाटों पर हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस की ओर से सख्त चेतावनी जारी की गई है। पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में होलिका दहन के 54 स्थान संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि होली के दिन जिले को 29 जोन और 79 सेक्टर में बांटकर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, होली के मद्देनजर जिले भर में 83 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं। होली के लिए 54 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है।
