वाराणसी, 10 मार्च 2025, सोमवार। काशी विश्वनाथ धाम में रंगभरी एकादशी का उत्सव भव्यता और परम्परागत तरीके से मनाया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में फूलों से सुसज्जित रजत पालकी पर विराजमान महादेव और माता गौरा की चल रजत प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर डमरू दल ने मंदिर चौक पर डमरू नाद कर दिव्य प्रांगण में नवीन ऊर्जा का संचार किया। महादेव की भक्ति में रमे श्रद्धालुओं ने डमरू नाद पर हर हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष किया।
काशीवासी अपने आराध्य श्री विश्वेश्वर महादेव की अविरल भक्ति में लीन होकर रंगोत्सव की परम्परा का उत्साहपूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। यह उत्सव काशी की सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।