नई दिल्ली, 6 मार्च 2025, गुरुवार। महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बड़ा एलान किया है! उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घरेलू हिंसा पीड़ितों के लिए ‘वन स्टॉप सेंटर्स’ में अस्थायी आश्रय की अवधि को पांच दिन से बढ़ाकर 10 दिन करने की योजना बना रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में पीड़िता ऐसे केंद्रों में 15 दिनों तक रह सकती है। यह फैसला घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहारा देने के लिए किया गया है।
वर्तमान कानून के अनुसार, हिंसा से प्रभावित महिलाएं अपने बच्चों के साथ अधिकतम पांच दिनों की अवधि के लिए ओएससी में अस्थायी आश्रय ले सकती हैं। लेकिन अब सरकार इस अवधि को बढ़ाने की तैयारी में है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यह एलान झारखंड की महिला पंचायत नेताओं और सरपंचों को सम्मानित करने के लिए अपने आवास पर आयोजित रात्रिभोज के दौरान किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रेरक महिला नेताओं की मेजबानी करना वास्तव में सम्मान की बात है जो अपने समुदायों में बदलाव की प्रणेता हैं।