नई दिल्ली, 28 फरवरी 2025, शुक्रवार। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। यह हमला पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था।
इस हमले में भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 फाइटर जेट ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश किया और आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो के बम गिराए। इस हमले में लगभग 300 आतंकी मारे गए थे।
आज बालाकोट एयर स्ट्राइक को 5 साल हो गए हैं और देशवासी इस दिन को याद कर जोश से भर जाते हैं।