मुरादाबाद, 27 फरवरी 2025, गुरुवार। उत्तर प्रदेश के सम्भल में तीन माह पूर्व हुई हिंसा के मामले में नखासा थाना पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने 14 आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने का फैसला किया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि इन सभी 14 आरोपितों के गैर जमानती वारंट न्यायालय से जारी हो चुके हैं। इन आरोपितों की तलाश जारी है, लेकिन यह अभी फरार हैं।
इस बीच, सम्भल पुलिस शहर में 1978, 1986 और 1992 में हुए दंगों की जांच पड़ताल करने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 जनवरी को न्यायिक जांच आयोग के सामने कुछ लोग पहुंचे थे, जिन्होंने इन दंगों में अपने परिवार के सदस्यों की मौत और माल के नुकसान की बात कही थी। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से जो भी निर्देश मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि दंगों में कितने लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी और उन मुकदमों में क्या स्थिति है, इसकी जांच की जा रही है। इन सभी बिंदुओं को देखते हुए रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद शासन को भेजी जाएगी। रिकॉर्ड मुरादाबाद में होने की वजह से समय लग रहा है।