महाकुंभ नगर,आस्था और अध्यात्म के महापर्व महाकुंभ का भव्य समापन हो गया। 45 दिनों तक चले इस ऐतिहासिक आयोजन में कई विश्व रिकॉर्ड बने। महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संगम क्षेत्र पहुंचे अरैल घाट पर मेला क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की।
सीएम योगी आज महाकुंभ के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। इस समारोह में महाकुंभ के दौरान बने चार विश्व कीर्तिमानों के प्रमाण पत्र भी मिलने की संभावना है, जो इस भव्य आयोजन की उपलब्धियों को और गौरवान्वित करेंगे।
महाकुंभ के समापन के बाद आज अरैल घाट पर गंगा पूजा का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही मैं सफाई कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अन्य कर्मचारियों के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।”