नई दिल्ली, 22 फरवरी 2025, शनिवार। केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने एयर इंडिया की सेवा को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि भोपाल से दिल्ली जाने के लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट बुक किया था, लेकिन जब वे अपनी सीट पर बैठे, तो पाया कि सीट टूटी हुई थी और अंदर धंसी हुई थी। इससे बैठना बहुत मुश्किल था।
शिवराज चौहान ने बताया कि जब उन्होंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट क्यों आवंटित की गई, तो उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले से ही पता था कि यह सीट ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी इसका टिकट बेचा गया। शिवराज चौहान ने कहा कि यह यात्रियों के साथ धोखा है और एयर इंडिया प्रबंधन को इसके लिए कदम उठाने चाहिए।