प्रयागराज, 22 फरवरी 2025, शनिवार। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अनूठा सफर जारी है। अयोध्या के किशुनगंज गांव के रहने वाले मोहित प्रजापति ने स्केटिंग के जरिए महाकुंभ जाने का अनोखा तरीका चुना है। मोहित 18 फरवरी को अयोध्या से स्केटिंग करते हुए प्रयागराज के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने 180 किलोमीटर की यह यात्रा राममंदिर के दर्शन के बाद शुरू की है। उनका लक्ष्य त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करना है।
144 वर्षों बाद हो रहे इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। अमृत स्नान समाप्त होने और कल्पवासियों के जाने के बाद भी भक्तों की संख्या में कमी नहीं आई है। श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों से महाकुंभ पहुंच रहे हैं। कोई निजी वाहन से आ रहा है तो कोई मोटरसाइकिल से। कुछ लोग साइकिल से यात्रा कर रहे हैं और कुछ पैदल चलकर त्रिवेणी में स्नान करने पहुंच रहे हैं।