वाराणसी, 22 फरवरी 2025, शनिवार। महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंदिर सीईओ विश्व भूषण ने निरीक्षण किया। उन्होंने महाशिवरात्रि से संबंधित सभी कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने का निर्देश दिया।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। धाम को विद्युत झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। झालरों और लाइटों की पीली रोशनी में श्री काशी विश्वनाथ महादेव का प्रांगण स्वर्णिम आभा बिखर रहा है।
महाशिवरात्रि से संबंधित तैयारी तेजी से चल रही है। महापर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सहूलियत के सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।