12.1 C
Delhi
Saturday, February 22, 2025

राजधानी में ‘रेखा राज’, तरुण चुग ने दी बधाई!

नई दिल्ली, 19 फरवरी 2025, बुधवार। दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित होने के 11 दिन बाद आज यानी बुधवार को आखिरकार दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया। दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है। दिल्ली के रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता सीएम पद की शपथ लेंगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने सीएम के तौर पर चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके (रेखा गुप्ता) नेतृत्व में दिल्ली विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी तथा सुशासन और जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगी।
तरुण चुग ने कहा कि एक आईडियोलॉजी के साथ पूरा जीवन लगाना और दो पीढ़ियों से “राष्ट्र प्रथम” इस सोच के लिए कार्य करना, पहरेदारी करना और एक छोटे से कार्यकर्ता से कार्य करते-करते आज उनके (रेखा गुप्ता) मुख्यमंत्री बनना यह देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा है कि भारतीय जनता पार्टी किसी बाप बेटे की, मां बेटे की, भाई-भाई की पार्टी नहीं है।
तमाम अटकलों को दरक‍िनार करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व ने रेखा गुप्ता पर भरोसा जताया है। सुबह से कई नाम हवा में तैर रहे थे, लेकिन भाजपा विधायक दल की बैठक में जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो बहुत सारे लोग आश्चर्यचक‍ित रह गए। हालांक‍ि, पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से उन्‍हें बधाई दी। लेकिन सबके मन में एक ही सवाल होगा क‍ि आख‍िर बीजेपी ने सीएम कैसे चुना? ‘बायोडाटा’ में क्‍या-क्‍या देखा? तो बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी फैसला लेते वक्‍त बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं को बड़ा मौका देती रही है। गुजरात, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ समेत जहां भी चुनाव हुए हैं, वहां यह देखने को मिला है। यही द‍िल्‍ली में भी हुआ। बीजेपी के किसी मुख्यमंत्री पर करप्शन का दाग नहीं है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »