काशी में वीकेंड पर जबरदस्त भीड़, 20 लाख से ज्यादा लोगों ने काशी में डाला डेरा
वाराणसी, 16 फरवरी 2025, रविवार। काशी में वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसके कारण पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग करनी पड़ी है। गंगा आरती को 26 फरवरी तक रोक दिया गया है और शाम 6 बजे के बाद गंगा में नावें नहीं चलेंगी। रविवार सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर विश्वनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। पुजारियों ने विधि-विधान से बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। 5 से 8 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी है और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने में 8-10 घंटे का वक्त लग रहा है।

रेलवे स्टेशनों पर भी जबरदस्त भीड़ है। कई यात्रियों ने बताया कि 24 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन अब तक नहीं आई है। इस भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों में टिकट की मारामारी के बीच विमान से सफर भी यात्रियों के लिए जेब खाली करने वाली है। बंगलूरू जाने वाली फ्लाइट का किराया रविवार को 27 हजार के पार है। मुंबई, अहमदाबाद का किराया दो से तीन गुना पहुंच चुका है। 20 हजार के ऊपर ही किराया चल रहा है।

वहीं, दिल्ली की फ्लाइट का भी किराया कम नहीं है। 16 से 17 हजार रुपये किराया औसतन रोजाना ही रह रहा है। उड़ानें बढ़ने के बावजूद किराये में कमी नहीं होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ी हैं। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की अधिकतर आवाजाही बाबतपुर एयरपोर्ट से हो रही है। ऑफ सीजन में भी किराया बढ़ने से टूर ऑपरेटर भी परेशान हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

पिछले पखवारे भर से उड़ानों की संख्या 72 से 74 के आसपास रोजाना रह रही हैं। टूर ऑपरेटर ने बताया कि वीकेंड होने के कारण विमान पूरी क्षमता से संचालित हो रहे हैं। विमान का किराया महाकुंभ की शुरुआत से बढ़ा हुआ है। दूसरी ओर, काशी में वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ने के कारण स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने बताया कि उन्हें अपने घरों से निकलने में भी काफी परेशानी हो रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।


