लखनऊ, 11 फरवरी 2025, मंगलवार। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुम्भ में भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की तबाही और असुविधा के लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है।
अखिलेश यादव ने महाकुम्भ में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए या सेना को व्यवस्था सौंप दी जाए। उन्होंने कहा कि अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, लेकिन सुचारु व्यवस्था नहीं कर सकते हैं।
इसके अलावा, अखिलेश यादव ने महाकुम्भ में फंसे श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन व्यवस्था करने और खोए हुए लोगों की सूची जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के रास्ते में जाम में फंसे लाखों लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं।