लखनऊ, 9 फरवरी 2025, रविवार। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकारी के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। बताया गया है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। बस अचानक अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे पोल से टकराई, इसके बाद पलट गई। इसमें नेपाल के यात्री सवार थे।
जिला एंबुलेंस प्रभारी अभिषेक अवस्थी ने बताया कि नेपालापुर से लखीमपुर हरगांव रोड पर नानकारी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सात लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर जिला अस्पताल की नजदीकी चार एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।