नई दिल्ली, 7 फरवरी 2025, शुक्रवार। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें कनाडाई कॉलेजों में “फर्जी” दाखिले के जरिए भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने में मदद करने वाले एजेंटों और मददगारों का जटिल नेटवर्क शामिल है। ईडी ने बताया कि 8,500 से अधिक मौद्रिक लेन-देन एजेंसी की जांच के दायरे में हैं और वह गुजरात पुलिस की अपराध शाखा की 2023 की प्राथमिकी का संज्ञान ले रही है।
यह कार्रवाई धन शोधन रोधी कानून के तहत दर्ज मामले में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि विदेशों में धन भेजने में सहायता करने वाली कुछ अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कंपनियां भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। एजेंसी ने पिछले एक वर्ष में 35 जगह छापेमारी कर 92 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।
इस मामले का संबंध गुजरात के डिंगुचा गांव के रहने वाले चार सदस्यीय भारतीय परिवार की मौत से भी है, जो 19 जनवरी 2022 को अवैध रूप से कनाडा-अमेरिका सीमा पार करने की कोशिश करते समय अत्यधिक ठंड से मारे गए थे। इस मामले में ईडी की जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है।