दंतेवाड़ा, 7 फरवरी 2025, शुक्रवार। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसे की गला रेतकर हत्या कर दी है। यह घटना बृहस्पतिवार रात को अरनपुर गांव में हुई, जहां माओवादियों ने बारसे के घर पर धावा बोल दिया और कुल्हाड़ी से दरवाजे को तोड़कर घर में दाखिल हो गए। इसके बाद उन्होंने परिवार के सामने ही कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से बारसे की हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव का माओवादियों ने बहिष्कार किया है और लोगों को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दे रहे हैं। माओवादी बारसे के प्रत्याशी बनने से नाखुश थे, क्योंकि वह क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेताओं में थे और लगातार चुनाव जीत रहे थे।
इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले माओवादियों ने जिले में चार फरवरी को 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में माओवादी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में पिछले साल 68 नागरिक मारे गए।