ऑनलाइन उपभोक्ता सेवाएं दे रही एग्रिगेटर कंपनियां के प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे एक करोड़ से अधिक गिर्ग वर्कर्स को ईपीएफओ पेंशन सुविधा के दायरे में लाया जाएगा।
समझा जाता है कि श्रम मंत्रालय ने गिर्ग वर्कर्स को ईपीएफओ पेंशन सुविधा देने के प्रस्ताव का मसौदा लगभग तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
कंपनियों से लिया जाएगा अंशदान
बिना किसी सामाजिक सुरक्षा कवच के काम कर रहे गिग वर्कर्स को पेंशन देने के लिए एग्रिगेटर कंपनियों से एक न्यूनतम अंशदान लिया जाएगा। इसके लिए उनके हर बिलिंग लेन-देन से दो या तीन प्रतिशत राशि पेंशन अंशदान के लिए ली जाएगी।