नई दिल्ली, 6 फरवरी 2025, गुरुवार। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय प्रवासियों के साथ हुए व्यवहार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और डोनाल्ड ट्रंप जी के बीच अच्छे संबंध होने के बावजूद ऐसा क्यों होने दिया गया? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए?
इस मामले में अमेरिकी सरकार ने कहा है कि उन्होंने भारत सरकार के सहयोग से यह कदम उठाया है और इसका उद्देश्य आव्रजन कानूनों को लागू करना और देश में अप्रवासियों के अवैध प्रवेश पर अंकुश लगाना है। अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है।