वाराणसी, 22 जनवरी 2025, बुधवार। वाराणसी में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक युवक अभिषेक कुमार पाठक को 40 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। यह घटना तब हुई जब अभिषेक को व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज मिला, जिसमें उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने और भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया था। मैसेज में उन्हें दो ग्रुप ज्वॉइन करने के लिए कहा गया था, जो कथित तौर पर पेटीएम और एजीआई ग्रुप से जुड़े हुए थे। अभिषेक ने इन ग्रुप्स में शामिल होने के बाद अपना पैसा निवेश किया, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह एक साइबर ठगी का मामला था। अब साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। यह घटना हमें साइबर सुरक्षा के महत्व की याद दिलाती है और हमें ऐसे लालची मैसेजों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
ये है पूरी कहानी:
यह घटना तब हुई जब अभिषेक को व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज मिला, जिसमें उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद भारी मुनाफे की बात कही गई थी। अभिषेक ने बताया कि उन्हें दो ग्रुप ज्वाइन करने को कहा गया था, जिन लोगों से बात हुई उन्होंने खुद को पेटीएम एयर एजीआई ग्रुप का सदस्य बताया था। ग्रुप ज्वाइन होने के बाद पीएमएस और ट्रेड जीनियस एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करवाया गया। अभिषेक ने बताया कि जब उन्होंने ट्रेड जीनियस एप को सेबी पर सर्च किया तो वह सही निकला, जिसके बाद उन्होंने साइबर फ्रॉडों पर भरोसा कर लिया। पहला निवेश 10 हजार रुपये का करवाया गया और इसके बाद निवेश और खरीद-फरोख्त काम शुरू कराया गया।
अभिषेक ने शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया तो एक हफ्ते बाद उनके अकाउंट में 3212 रुपये मुनाफे के रूप में खाते में क्रेडिट हो गए। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल पोजीशन में शामिल होने पर 8 से 10 परसेंट मुनाफे का झांसा दिया गया। अभिषेक ने बताया कि इसपर उन्होंने 3 लाख का निवेश कराया, इसके बाद 11 लाख, 9 लाख, 5 लाख करके कुल 40 लाख रुपये निवेश करवा लिए गए। लेकिन जब भी अभिषेक अपने मुनाफे को निकालने की बात करते तो कमीशन देने की बात की जाती थी।
अभिषेक ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम को अवगत कराया है और फिलहाल इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में लग गई है।