नई दिल्ली, 21 जनवरी 2025, मंगलवार। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि पेपर लीक भारत के गरीब युवाओं का अधिकार छीनने और उनके हुनर और सपनों को दबाने का हथियार है।
राहुल गांधी ने बीपीएससी परीक्षा में कथित पेपरलीक के खिलाफ आंदोलन कर रहे युवाओं से पटना में मुलाकात की थी। उन्होंने इस मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है और कहा है कि वह संसद में इस विषय को उठाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा है कि हर भाजपा शासित प्रदेश में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं और उसके ऊपर से अपने हक की आवाज उठाते युवाओं पर बर्बरता के साथ अन्याय कर उनके विरोध को कुचला जाता है। राहुल गांधी ने कहा है कि वह इन युवाओं की आवाज को संसद में उठाएंगे और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।