प्रयागराज, 18 जनवरी 2025, शनिवार। महाकुंभ के अवसर पर, एयर इंडिया ने प्रयागराज से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह उड़ान 25 जनवरी से शुरू होगी और इसमें इकोनॉमी के साथ प्रीमियम क्लास की भी सुविधा होगी।
एयर इंडिया ने प्रयागराज-दिल्ली के बीच सीधी फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। फ्लाइट 25 जनवरी से 28 फरवरी तक रोज चलेगी।
महाकुंभ के दौरान, प्रयागराज के लिए हवाई किराया में वृद्धि हुई है। दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट का किराया 5,748 रुपए और मुंबई से 6,381 रुपए हो गया है। भोपाल से प्रयागराज का किराया इस समय 17,796 रुपए हो गया है, जो एक साल पहले 2,977 रुपए था।
एयर इंडिया की फ्लाइट 25 से 31 जनवरी तक शाम 4.15 बजे उड़ान भरकर 1.10 घंटे में शाम 5.25 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। दिल्ली से वापसी दोपहर 2.10 बजे होगी, जो 3.15 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। एक फरवरी से एयर इंडिया टाइमिंग में बदलाव कर रहा है।