प्रयागराज, 10 जनवरी 2025, शुक्रवार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में साधु संतों के साथ रात्रि भोज किया और उन्हें उपहार भी भेंट किया। इस रात्रि भोज में सभी अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के पूज्य संत उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी संतों का भोज में सम्मिलित होने के लिए आभार जताया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी साधु संतों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया और महाकुम्भ के सकुशल और भव्य संपन्न होने की कामना की। रात्रि भोज में सात्विक भोजन परोसा गया, जिसमें मूंग और अरहर की दाल, चने का साग, पनीर की सब्जी, आलू-मेथी सोया, मलाई कोफ्ता, मटर निमोना एवं मूंग का हलवा शामिल था।