गोरखपुर, 7 जनवरी 2025, मंगलवार। गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती की छेड़खानी के बाद मैजिक से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सोमवार को अपराह्न शव रखकर गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। इस दौरान परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जाम की सूचना पर एसडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत सिंह, मजिस्ट्रेट आरती साहू, एसडीएम चौरीचौरा, एसपी उत्तरी, दो सीओ, छह थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही एक गाड़ी पीएसी बुलाई गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बातचीत के दौरान परिवार ने मांग की कि जिस तरह युवती को मारा गया है, उसी तरह आरोपियों को भी सजा दी जाए। आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
शाम करीब छह बजे माड़ापार घाट पर युवती के पिता ने शव का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान 100 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। वहीं, मृतक युवती की मां ने आरोप लगाया है कि गुलजार अली और सलमान ने उनकी बेटी को एक हफ्ते से परेशान कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों ने उनकी बेटी का हाथ बीच चौराहे पर पकड़ा था। मां ने आगे बताया कि अब आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वे उनकी दूसरी बेटी को भी मार डालेंगे। मां ने पुलिस से आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की है। चचेरी बहन ने भी बताया कि घटना से ठीक पहले आरोपियों ने चौराहे पर भी फब्तियां कसी थीं। हाथ पकड़ने की कोशिश की थी। जब बहन ने विरोध किया तो युवक धमकी देते हुए चले गए। इसके कुछ देर बाद ही कुचल दिया।
माड़ापार घाट पर छात्रा के अंतिम संस्कार पर चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने मैजिक से टक्कर मारने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसका नाम गुलजार अली उर्फ रहमान उर्फ अरमान अली पुत्र सफी अहमद है। वह एम्स थाना क्षेत्र के कैथवलिया का रहने वाला है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया, मामले में पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। एक आरोपी को जेल भेजा गया है। दूसरे को भी हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के जरिए सभी पहलुओं की जांच होगी।