मुरादाबाद, 2 जनवरी 2025, गुरुवार। कुमार विश्वास ने एक बार फिर से विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने यूपी के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में मंच से बिना नाम लिए हुए सैफ अली खान और करीना कपूर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते, लेकिन जिस लंगड़े ने बाहर से आकर हिंदुस्तान की मां-बेटियों संग रेप किया, वही लफंगा मिला था बच्चे का नाम रखने के लिए?
कुमार विश्वास ने आगे कहा, “मायानगरी में बैठे लोगों को समझना होगा कि देश क्या चाहता है। यह चलेगा नहीं कि लोकप्रियता, पैसे हमसे लोगे, लेकिन जब औलाद होगी तो उसका नाम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, यह नहीं चलेगा।”
उन्होंने यह भी कहा, “जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर मां-बेटियों के साथ बलात्कार किया, वही लफंगा ही मिला इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए? अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ध्यान रखना। भारत जागा हुआ है, यह नया भारत है।”
यह पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का बिना नाम लिए निशाना साधा था, जिसपर काफी विवाद हुआ था।