मां वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर बने रहे रोपवे के विरोध में जारी हड़ताल के बावजूद नववर्ष के आगमन को लेकर देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु कटड़ा पहुंच रहे हैं। मां वैष्णो देवी के भवन से लेकर कटड़ा श्रद्धालु से गुलजार है। चारों तरफ मां के जयकारे गूंज रहे हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम यह था कि यात्रा पंजीकरण केंद्रों व दर्शन ड्योढ़ी पर पर दिनभर लाइन लगी रही। दर्शन ड्योढ़ी पर एक किलोमीटर लंबी, तो भवन पर डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
नएवर्ष पर माता के दरबार पहुंचे 41,445 श्रद्धालु
मंगलवार रात दस बजे तक 41,445 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब 40,000 श्रद्धालु कम पहुंचे हैं। वर्ष 2023 में 94 लाख 80 हजार 197 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी, जबकि इस साल 94 लाख 41965 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे।