वाराणसी, 28 दिसंबर 2024, शनिवार। आगामी 31 दिसंबर की रात सड़कों और गंगा घाटों पर हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस की ओर से सख्ती से निपटने की तैयारी की जा रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम से ही पुलिस सड़कों और प्रमुख चौराहों पर सक्रियता के साथ तैनात नजर आएगी।
पुलिस की तैयारी
सभी एसीपी, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज अपने इलाके में भ्रमणशील रहेंगे।
डीसीपी और एडीसीपी अपने जोन के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का मुआयना करेंगे।
महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी तैनात किए जाएंगे ताकि सार्वजनिक स्थानों पर कोई उपद्रव न कर सके।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए कार्रवाई
तेज रफ्तार वाहन के साथ फर्राटा भरने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर से की जाएगी।
शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बगैर इजाजत कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
देर रात शराब पीकर सड़कों और गंगा घाटों पर जो कोई हुड़दंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ हर हाल में निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।