इटावा, 27 दिसंबर 2024, शुक्रवार। इटावा में किसान संगठन ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि कोतवाली पुलिस उनके संगठन के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है।
संगठन के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सालू अली ने बताया है कि शहर कोतवाली प्रभारी के द्वारा उनके संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज और फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने की धमकी दी जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि नया शहर चौकी प्रभारी उनके संगठन से जुड़े लोगों के घर में घुसकर मां बहन की गालियां देते हैं और महिलाओं को अपमानित करते हैं।
इस मामले को लेकर किसान संगठन ने धरना प्रदर्शन किया है और जिला प्रशासन से मांग की है कि कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए।