साल 2024 भारतीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों से भरा रहा। खासतौर पर भारतीय रेलवे ने इस साल अपने विभिन्न विभागों में 50,000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकालकर नौजवानों के सपनों को उड़ान दी। इनमें लोको पायलट, टेक्नीशियन, एनटीपीसी, जूनियर इंजीनियर, आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर, पैरामेडिकल और मिनिस्ट्रियल पोस्ट जैसी श्रेणियां शामिल थीं।
हम सभी साल 2024 के आखिर में पहुंच चुके हैं, जल्द ही नए साल 2025 में प्रवेश करने जा रहे हैं। आइए इससे पहले इस साल की रेलवे भर्तियों पर एक नजर डाल लेते हैं, साथ ही ये भी जानते हैं कि सबसे ज्यादा भर्ती किस विभाग में हुई?
भारतीय रेलवे ने 2024 में सबसे ज्यादा लोको पायलट की भर्ती की है। विज्ञापन संख्या CEN 01/2024 के तहत इस साल असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए 18,799 पदों पर भर्तियां निकाली थी। हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB) की तरफ से पहले असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती के लिए 20 जनवरी से आवेदन कर मांगे थे। इस भर्ती को लेकर बिहार के पटना में युवाओं ने विरोध जताया था और प्रदर्शन कर रिक्तियों क संख्या बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे ने वैकेंसी की संख्या में तीन गुना से ज्यादा इजाफा और आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया था।असिस्टेंट लोको पायलट की लिखित परीक्षा 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चली, जिसमें 22.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए।