वाराणसी, 23 दिसंबर 2024, सोमवार। लखनऊ से वाराणसी आ रही जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ बड़ी घटना हुई। रविवार की भोर में वरुणा पुल के पास बदमाशों ने महिला के बैग में रखे लाखों रुपये के जेवरात छीन लिए। महिला सुषमा शुक्ला अयोध्या स्थित नवोदय विद्यालय के एक समारोह में शामिल होने गई थीं। वह जम्मूतवी एक्सप्रेस से वापस लौट रही थीं। जब ट्रेन वाराणसी पहुंची और वरुणा पुल के पास रुकी तो बदमाशों ने दरवाजा खुला पाकर ऊपर चढ़ गए। उतरने के इंतजार में खड़ी महिला का बैग छीन लिया गया।
महिला ने बताया कि वह एसी कोच में सवार थीं। गेट खोलकर देखने लगीं कि प्लेटफार्म किधर है, उसी दौरान बदमाश अंदर आ गया। महिला ने इसका विरोध किया और चीखने लगी, लेकिन बदमाश ने बैग अपनी ओर खींच लिया जिससे महिला गिर गई। पर्स बचाने में उन्हें हल्की चोट भी लग गई। बदमाश पर्स छीनकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
महिला के अनुसार पर्स में सोने और हीरे के आभूषण सेट, कड़े, अंगूठियां और नकदी थी। महिला ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। ट्रेन में लाखों की छिनैती की घटना सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आ गए। जीआरपी और एसओजी की टीम ने वरूणा पुल इलाके में गहन छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपित की पहचान की जा सके।