12.1 C
Delhi
Wednesday, December 18, 2024

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुरू किया बड़ा अभियान: वाराणसी में 80 हजार बच्चियों का होगा निःशुल्क एच.पी.वी. टीकाकरण!

वाराणसी, 18 दिसंबर 2024, बुधवार। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को वाराणसी के शिवपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में, 100 बच्चियों का निःशुल्क एच.पी.वी. टीकाकरण किया गया और आगामी 15 दिनों में जनपद के सभी विद्यालयों की 9 से 14 वर्ष की छात्राओं का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिले की 80 हजार बच्चियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसमें 6 माह के अंतराल पर दो बार टीकाकरण किया जाएगा। राज्यपाल ने “सबल काशी” कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का ध्यान महिलाओं के उत्थान पर है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने गुजरात सरकार के दौरान इस क्षेत्र में किये गये कार्यों का जिक्र करते हुए जन्मजात विकृति तथा कटे होठों के इलाज हेतु किये गये प्रयासों की बात बताई। उन्होंने कहा कि 9 से 14 वर्ष की बच्चियों में इस अभियान की शुरुआत राजभवन में रहने वाले लोगों के बच्चियों में टीकाकरण कराते हुए की गई। उन्होंने बताया कि प्रमुख कंपनियों से अपने सीएसआर को इस प्रकार के उत्थान कार्यक्रमों में खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से काशी की 9 से 14 वर्ष की अस्सी हजार बच्चियों को इस टीकाकरण अभियान से लाभ होगा, जिससे हमारी बच्चियां स्वस्थ एवं सशक्त होते हुए समाज को सशक्त करेंगी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया और कहा कि हमें बेटा-बेटी के बीच के भेदभाव को त्यागना होगा। उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा और बच्चियों को टीकाकरण अभियान से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने समाज से भी इस अभियान में सहयोग करने को कहा। उन्होंने अनुसंधान के क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा उक्त हेतु किये जा रहे खर्चों की भी तारीफ की। अंत में उन्होंने समाज सेवा के लिए कार्य कर रहे अधिकारियों की भी तारीफ की।
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य द्वारा टीकाकरण अभियान में बोलते हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु प्रमुख दिन बताया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद महिलाओं में सबसे प्रमुख सर्वाइकल कैंसर को 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा। उन्होंने युवाअनस्टॉपेबल संस्था तथा माननीय राज्यपाल के प्रति लगातार महिलाओं के दृष्टिगत चलाये जा रहे कार्यक्रमों के लिए सराहना भी की। ऋषि कुमार, निदेशक युवा अनस्टॉपेबल द्वारा निःशुल्क जीवन रक्षा एचपीवी टीकाकरण के संबंध में पूरी जानकारी राज्यपाल के समक्ष रखी गयी। उन्होंने बताया की 9 से 14 की 80000 बालिका दो बार टीकाकरण छह माह के गैप पर लगायी जायेगी।
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बटन दबाकर ‘सबल काशी’ कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके अलावा 10 बालिकाओं को जिनका टीकाकरण किया गया उनको प्रमाणपत्र दिया। जिसमें सृष्टि, आराध्या, आयुषी, आरुही, खुशबू, पायल, महिमा, आराध्या, खुशबु, मधु शामिल रही। जन्मजात विकृति जिनको चिन्हित करते हुए उनका ईलाज करते हुए उनको सही किया गया है उनको भी माननीय राज्यपाल द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया गया जिसमें मोहम्मद अनस, रंजीत राजभर, आदित्य, लक्ष्मी, रूही राजभर, अंसिका शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा राज्यपाल के प्रति वाराणसी को लगातार ध्यान देने के लिए आभार प्रकट किया कि किस प्रकार बच्चियों के स्वास्थ्य, आँगनवाड़ी केंद्रों के उत्थान आदि कार्यों को आपके दिशा-निर्देश में लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी तथा उनकी पूरी टीम की भी तारीफ। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बता दें, एचपीवी टीका एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है जो एचपीवी वायरस के कुछ प्रकारों से बचाता है, जो गर्भाशय ग्रीवा, योनि और वुल्वर कैंसर का कारण बन सकते हैं। यह टीका 9 से 14 साल की उम्र के किशोरियों के लिए विशेष रूप से अनुशंसित है, और यह नौ प्रकार के एचपीवी वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है जो सर्विकल कैंसर और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »