नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2024, मंगलवार। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को GRAP-4 लागू कर दिया है। आयोग ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 अंक दर्ज किया है, जो बेहद गंभीर है। इससे पहले रविवार को दिल्ली का AQI 294 था, जो ‘खराब’ कैटेगरी में आता है। लेकिन सोमवार को यह 379 हो गया, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है। GRAP-4 लागू होने से स्कूलों समेत कई चीजों पर पाबंदी लग गई है। इसके अलावा, निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है और गैर-जरूरी सामान ढोने वाले डीजल ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कहां कितना है आज का AQI?
मंगलवार की सुबह भी AQI लेवल हुआ 400 पार रहा। दिल्ली मथुरा रोड का AQI 429, प्रतापगंज AQI 444, ओखला फेज-2 AQI 433, नेहरू नगर 461, आनंद विहार 465, लोधी रोड 361, आइटीओ 434, आरके पुरम 427, नॉर्थ कैंपस का AQI 431 मांपा गया है।
दिल्ली में GRAP-4 लागू: कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलेंगी
दिल्ली में एक बार फिर से GRAP-4 लागू होने के बाद, दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सोमवार को निर्देश दिया है कि कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाई जाएं। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना है। इस निर्देश के तहत, DoE, NDMC, MCD और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ में कक्षाएं चलाने का आदेश जारी किया गया है।
दिल्ली में खराब एयर क्वॉलिटी: हाइब्रिड मोड में चले स्कूल, फिर से शुरू हुईं थी फिजिकिल कक्षाएं
बीतें दिनों दिल्ली सरकार ने खराब होती एयर क्वॉलिटी के मद्देनज़र एक बड़ा फैसला किया था। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में कक्षा 6 से 9 और 11 के छात्रों के लिए स्कूलों को हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करने का ऐलान किया था। इसके तहत, राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल 25 नवंबर को हाइब्रिड मोड में चलाए गए। हालांकि, 5 दिसंबर से फिजिकिल कक्षाएं फिर से शुरू हुईं।
गौतम बुद्ध नगर में ठंड के मौसम की वजह से स्कूलों की टाइमिंग बदली, अब सुबह 9 बजे से होंगी कक्षाएं
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को ठंड के मौसम की वजह से मंगलवार से सुबह 9 बजे से कक्षाएं शुरू करने के लिए कहा है। जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर की तरफ से जारी किए निर्देशों के मुताबिक ज्यादा ठंड को देखते हुए, अगले आदेश तक सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी।
वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, सरकार से मांगी प्रदूषित शहरों की लिस्ट
गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सरकार से बढ़ते प्रदूषित शहरों की लिस्ट मांगी है, जिससे वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान किया जा सके। कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के समान एक तंत्र सभी राज्यों के लिए बनाया जाना चाहिए। जस्टिस अभय एस ओका और मनमोहन की बेंच ने कहा है कि वायु प्रदूषण की समस्या वाले अन्य प्रमुख शहरों की लिस्ट दी जाए और क्या उन शहरों के लिए कोई तंत्र बनाया जा सकता है? कोर्ट ने यह भी कहा है कि इस मुद्दे को पूरे भारत में फैलाया जाएगा और यह गलत संकेत नहीं दिया जाना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट में बैठकर सिर्फ दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटा जा रहा है।