भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। पहला मुकाबला रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। भारतीय महिला ने टीम ने यह मैच 49 रनों से जीतकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली। अब टीम की नजर दूसरे टी20 में जीत के साथ अजेय बढ़त दर्ज करने पर होगी। यह मुकाबला मंगलवार को शाम 7:00 बजे से इसी मैदान पर होगा।
तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में भारतीय टीम अपने दबदबे को कायम रखते हुए सीरीज अपने नाम करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। हालांकि टीम को अपने फील्ड मैनेजमेंट में सुधार की जरूरत होगी। पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़ी थी। साइमा ठाकोर ने कियाना जोसफ (49) का तब कैच छोड़ा जब वह 34 रन पर थी। जेमिमा और स्मृति मंधाना ने भी डियांड्रा डोटिन (52) का कैच छोड़ा था। हालांकि स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरीं मिनू मन्नू ने अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर क्षेत्ररक्षण के समय मैदान से बाहर रही थीं।
पिछले मुकाबले में भारतीय महिला बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर जीत की नींव रखी। अब दोनों से दूसरे टी20 में भी इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उपकप्तान मंधाना ने पहले मुकाबले में सात चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाए जबकि जेमिमा ने 35 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की सहायता से 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.57 का रहा। उनके अलावा उमा छेत्री ने 24 रन बनाए।