प्रयागराज, 13 दिसंबर 2024, शुक्रवार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगम पर पहुंचेंगे और अमृत काल के सिद्धि योग में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे। इस पूजन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री संगम पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेंगे और काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पं. दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में सात वैदिक आचार्य पूजा कराएंगे। अमृत कलश की पूजा के लिए तैयार की गई भव्य जेटी पर मंत्रोच्चार के साथ पहले गौरी-गणेश का पूजन होगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री महाकुंभ के वैश्विक आयोजन की सफलता की कामना करने के साथ ही विश्व शांति के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना करेंगे। करीब 20 मिनट तक पूजा के बाद पीएम गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर मां गंगा की आरती भी उतारेंगे।