नई दिल्ली, 12 सितंबर 2024, गुरुवार। भारतीय जनता पार्टी की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत राष्ट्रद्रोह के मामले में बृहस्पतिवार को स्पेशल कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। उनकी ओर से कोई अधिवक्ता भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय की गई है।
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज किया था। इस मामले में कंगना रनौत पर आरोप है कि उन्होंने किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी।
कंगना रनौत को पहले 28 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह उस दिन भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 7 दिसंबर को हाजिर होने के लिए कहा, लेकिन वह उस दिन भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं।